भैया हमारे देश में क्रिकेट को जो इज़्ज़त दी जाती है शायद राष्ट्रीय खेल हॉकी को भी मिलती तो आज उनके खिलाडी भी आबाद होते खैर अपने अपने स्वाद की बात है किन्ही को करेला पसंद है तो किन्ही को लौकी, 1983 में हमारे देश के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस खेल का क्रेज इतना बढ़ गया की आज हिन्दुस्तां के हर गली मोहल्ले में इसे खेला जाने लगा है और आज जब इंडियन क्रिकेट टीम सेमि फाइनल में जा चुकी है तो लोग कोई मौका नहीं नहीं छोड़ रहे अपनी दीवानगी दिखाने का।
ऐसे ही 21 मार्च की सुबह 6 बजे से ही साकची के गंडग रोड वाले मैदान में काफी चहल पहल बढ़ गयी थी क्योंकि हाथ में गेंद और बल्ला लिए मौका था जोरो शोरो से क्रिकेट खेलने का ..देखते ही देखते 30 से ज्यादा लोग एका एक जमा हुए और क्रिकेट मैच रेडियो चैनल रेड एफएम और व्हाट्सअप अड्डा ग्रुप के बिच खेला गया, मैच रोमांचक रहा और व्हाट्सअप अड्डा की टीम ने मैच को बड़े अंतर से जीत लिया पर ख़ुशी दोनों टीमो के चेहरे पर नजर आ रही थी हाहा क्योंकि क्रिकेट सिर्फ तोड़ता नहीं जोड़ता भी है.. कई लोग कई सालो ले बाद बल्ला पकड़ रहे थे और उत्साह साफ़ झलक रहा था
रिपोर्ट
मनोज नाग
Jamshedpurtainment
Like us
https://www.facebook.com/Jamshedpurtainment
All right Reserve (c)
Jamshedpurtainment Network