CCD और Dominos में बैठे यंग जनरेशन को अक्सर लोग ताना मारते है की ‘इनकी लाइफ ऐश है न कोई ज़िम्मेदारी न टेंशन’, पर कहते है की युथ अगर अपने ज़िद पर आ जाये तो फिर मुश्किल से मुश्किल काम का भी हल निकाल कर ही दम लेते है और सिटी में ऐसा ही कुछ मंजर देखने को तब मिला जब 31st मई , वर्ल्ड एंटी टोब्बाको डे की सुबह युवाओ का एक समूह व्हाट्सअप अड्डा नाम के सफ़ेद टी शर्ट पहने हाथो में बैनर और पोस्टर लेकर लिंक रोड मॉर्निंग वालकर्स को जगाने निकला , 8 लोगो का ये ग्रुप जोर जोर से ‘तम्बाकू छोडो ज़िन्दगी जोड़ो’ के नारे लगाते कदमा के सड़को पर पुरे विस्वास के साथ जैसे बढ़ रहा था मानो ये क्रांति का सूर्योदय हो, इन्हें इतने जोश में देख लोग जुड़ते गए और काफिला बनता गया धीरे धीरे लोगो का सपोर्ट इन्हें मिला और मीडिया के लोग जमा होते फ़ोटो खीचते गए
इनके जज़्बे को देख लोगो ने इनको सलाम कहा और हाथो में फ़ोन लिए लोग इनके फ़ोटो खीचते गए, मुँह में गुटखा फंसाये एक 35 साल का आदमी नजदीक आकर इनका पीठ थपथपाता चला गया हर कोई येही कह रहा था की बहुत अच्छा काम कर रहे हो पर अपने इस इनिशिएटिव के बावजूद ये ग्रुप काफी निराश था क्योंकि इतनी सुबह उठ कर इन्होंने जो बदलने की कोशिश करनी चाही उसके मात्र एक ही कदम ये पहुंचे थे अब भी लोगो के समझ से ये बात परे है की ये ग्रुप उनकी जान की सलामती के लिए ये सब कर रहे थे खैर इस ग्रुप ने तो अपना कर्तव्य नहीं छोड़ा और दूसरे दिन फिर हाथो में पोस्टर बैनर ले निकल गए पर दूर से हाथो में सिगरेट बीड़ी और गुटखा पकडे पान दुकानों में खड़े इनको देख हंसने वाले लोगो की आत्मा को भगवान् शांति दे और इनके परिवार को हिम्मत। व्हाट्सअप अड्डा के मेम्बर्स ने कहा ने कहा अगले साल फिर से ये सुबह जल्दी उठ कर पोस्टर बैनर लेकर लोगो को जागरूक करने निकलेंगे. अगले साल फिर न्यूज़ पेपर पे इससे ज्यादा बड़ा आर्टिकल निकलेगा जिसमे लिखा होगा धूम्रपान से नुकसान होता है………………………
All right Reserve (c)
Jamshedpurtainment Network