पुरे एक साल के इंतज़ार के बाद फिर से जब दुर्गा पूजा का मौका आया तो जमशेदपुर के लोगो ने भी इसके प्रति अपना प्यार दिखाया और लाखों लोग उमड़ पड़े अपने दोस्तों और परिवारों के साथ जमशेदपुर के विभिन्न पूजा पंडालो में। मैंने सुना है कि कोलकाता शहर के बाद अगर कहीं बड़े पैमाने पे दुर्गा पूजा आयोजन होता है तो वो जमशेदपुर ही है जहाँ चतुर्थी से दशमी तक लोगो का उत्साह देखते बनता है तो अगर किसी कारणवश आप इन आकर्षक पूजा पंडालो को देखने से चूक गए है तो चलिए लगा लीजिये जमशेदपुरटेन्मेंट की टीम के साथ एक चक्कर, और हाँ कृपया इन सारे पंडालो को देखने के बाद अपना अनुभव कमेंट बॉक्स में लिखने के साथ साथ इस पोस्ट को शेयर करना न भूले 🙂