टानगर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने को 44 सीसीटीवी कैमरा लगाएं जाएंगे। जो हाई रिजोल्यूशन के होंगे। इसके लिए आरपीएफ पुलिस के अधिकारी ने चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सिंग्नल एंड टेलीकॉम विभाग को बीते सप्ताह एक विभागीय पत्र भेजा है.
वर्तमान में स्टेशन मे 44 सीसीटीवी लगे हुए हैं जो कम रिजोल्यूशन के है जिसमें 10 मीटर की दूरी पर तस्वीर धुंधली दिखने लगती है पूरी तस्वीर कैमरे में कैद नही पाती है। टाटानगर रेलवे स्टेशन समेत दस स्टेशन में हाई रेगुलेशन कैमरा लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
सीसीटीवी के हाई रिजोल्यूशन के कैमरे लगने से कई फायदे होंगे। कैमरे से स्टेशन पर आने- जाने वाली ट्रेन के मुख्य द्वार के साथ ही ट्रेन में चढ़ने- उतरने वालों की तस्वीर कैद होगी। कैमरों को स्टेशन के हर वैसे चिंहित स्थान पर लगाया जाएगा जहां से स्टेशन के बाहर मुख्य सड़क तक की तस्वीर देखे जा सकेंगे। टाटानगर स्टेशन पर लगेज और वेक्कल स्केनर, एंट्री और आउट प्वाइंट पर मेंटल डिटेक्टर मशीन लगाई जाएगी.
Via Inext Live