मुम्बई में चल रहे Aster fine arty education के द्वारा India’s charming face 2017-18 में इंडिया के अलग अलग शहरों से गए कई प्रतिभागियों में से एक अपने शहर के बागबेड़ा से शिवा राव का भी नाम था, शिवा काफी टाइम से इस कांटेस्ट के लिए तैयारी कर रहा था और जब मौका मिला स्टेज पे तो पूरे मुम्बई को अपना दीवाना बना डाला, शिवा न सिर्फ इस शो के फाइनल तक पहुंचे बल्कि ज्यूरी ने शिवा को मिस्टर टैलेंटेड और मिस्टर एटीट्यूड के खिताब से नवाजा, इस प्रतियोगिता से पहले शिवा जमशेदपुर के कई रैंप पर वाक कर चुके है और हर जगह उन्हें वाहवाही मिली, उनके इसी कारनामे को देखते हुए मुम्बई के एक इवेंट कंपनी ने उन्हें मुम्बई आकर इस शो का हिस्सा बनने का न्योता दिया था जिसमे मुम्बई आने जाने का खर्च होटल में रहने का भी खर्च इवेंट कंपनी ने ही वहन किया था पर शिवा ने भी नही सोचा था कि वो मिस्टर टैलंटेड का खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन करेंगे, वे झारखंड से एक मात्र प्रतिभागी थे जो फाइनलिस्ट रहा, शिवा ने इस अवसर के लिए Aster fine arty education की डायरेक्टर Mrs. Jazpreet Kaur का आभार जताया
मॉडलिंग की दुनिया मे नाम बनाते जा रहे शिवा शहर के लिए कोई नए खिलाड़ी नही है आपको बता दे कि शिवा राव शहर में डांस की दुनिया का भी मशहूर नाम है जिन्होंने शहर के कई बड़े इवेंट्स में अपने स्लो मोशन डांस से लोगो को सिटी बजाने पर मजबूर किया है शिवा इससे पहले डांस प्लस और DID जैसे शोज पर भी जा चुके है पर ऐसा लगता है शायद किस्मत उन्हें मॉडलिंग के दुनिया का बादशाह बनाना चाहती हो
Great job well done…. ❤ keep it up
LikeLiked by 1 person
Superrr se bht bht bht uperrrrr😘😘
LikeLiked by 1 person