इंसान बनाम जिद १ ऐसा रिश्ता है की जिसे आप और हम हर रोज़ वाकिफ होते है इन्ही आप और हम में जिद को जीत कर बाजीगर बन जाता है आज हम बात कर रहे है म्यूजिक के बाजीगर कुनाल रवानी की जो जमशेदपुर में अपना १ मकाम बना चुके है
कौन है कुनाल रवानी
जमशेदपुर के कदमा में रहने वाले कुनाल रवानी जो जमशेदपुर के जाने माने साउंड डिजायनर कुनाल का साउंड से लगाव क्लास 8 में हुआ जो अब इन का प्रोफ्फेशन बन चूका है, साउंड की ट्रेंनिंग की शुरुवात कुनाल ने अमित कालिंदी के साथ की, यही से साउंड रिकॉर्डिंग , डबिंग की टेक्निक सीखी कुनाल ने बतया की इस प्रोफ्फेशन में यहाँ तक पहुंचना इतना आसान नहीं रहा तरफ जूनून और दूसरी तरफ पढाई इन दोनों के बीच का जो टाइम था वो कुनाल ने बहुत अछे से मैनेज किया , शहर के नामी स्कूल नरभे राम हंस राज से पढाई करते हुए कुनाल ने 10th में 82 % मार्क्स और 12 में साइंस से 80 % मार्क्स हासिल किया ,
ग्रेजुएशन म्यूजिक में ही करना चाहते थे और वो भी मुंबई से लेकिन घर की फाइनेंसियल कंडीशन के आगे झुकना पड़ा, लेकिन अपने इस म्यूजिक के शौक को कभी कम नहीं होने दिया ग्रेजुएशन म्यूजिक से ना कर मैथ्स से जमशेदपुर के को- अपरेटिव से कम्प्लीट किया मेहनत और लगन के दम पर आज कुनाल से कदमा में स्टूडियो खोल चुके है खुद से ही अपने स्टूडियो को डीजाइन किया
कुनाल ने अब तक 32 छोटी फिल्मो के लिए अपना साउंड दे चुके है और 12 रीजनल एल्बम में बतौर म्यूजिक कम्पोजर का काम कर चुके है
काम और शौक के जूनून का ये आलम है की २४ घंटे स्टूडियो में रहेने क बाद कभी खुद को थकने नहीं देते
कुनाल का सपना है की जमशेदपुर में वर्ल्ड क्लास स्टूडियो की फेसेलिटी लोगो को मिले और आगे चल कर म्यूजिक डायरेक्टर बनना
रिपोर्ट – अम्बाती रोहित